काश मै सांझा चूल्हा होता
एक ही तवे पे बनती रोटी
सांझी थाली में
दिल सांझा
मन सांझा
सारा जग सांझा होता
हर दिन नया नवेला होता
आंगन में गूंजे किलकारी
संवादों का रेला होता
हर घर में मेला होता
इस मेले में
न कई गुम होता
न कोप भवन में सोता
न संवादहीनता-अनबोला होता
और न किसी बूढे-बुढिया का दिल रोता
काश मै सांझा चूल्हा होता..
*****************************
खनकती आवाज उसकी,
मेरे कानों ने जब सुनी,
यूं लगा जैसे
आसमां ने झुक कर,
धरती को चुम्बन किया,
यूं लगा जैसे,
समन्दर किनारे,
हजारों सीपियां ने,
कोई रिश्ता बुन लिया,
यूं लगा जैसे,
आंखों की मीनारों ने,
दिल की इमारत को चुन लिया,
यूं लगा जैसे,
आंखों की बरसात ने,
जिन्दगी के सूखे दरख़्तों की,
पुकार को सुन लिया-
और जब पर्दे हटा के देखा,
तो नई सुबह का नया सूरज,
निकल आया,
नए जन्म की तरह-
****************
भोला आज फिर
अपने घर की छत पर
पतंग उड़ा रहा था
उसकी पतंग
नीले आकाश में
परिन्दे की तरह उड़ रही थी
एक दूसरी पतंग से पेंच लड़ा..
प्रतिद्वन्द्वी की पतंग कट गई
भोला के मुख से
अनायास ही निकला
"वोई काटा हे"
फिर दूसरी पतंग से पेंच लड़ा,
इस बार
भोला की पतंग कट कर,
आसमान में लहराती हुई
उससे दूर जाने लगी,
भोला एकबारगी जड़ हो गया
दूसरे पल वह घर की छत से नीचे उतरा
गली गली घूमा
अपनी कटी पतंग को ढूंढा
लेकिन जब उसे कहीं भी
अपनी वह कटी पतंग नहीं मिली
तो वह निराश
घर लौटते हुए
सोच रहा था
काश वह परिन्दा होता
और अपनी कटी पतंग को
आसमान से ही ढूंढ लेता
जमीन पर लूटने वाले हाथों में
जाने से पहले
**************
तुम्हारा दिल,
जब करता है बातें,
मेरे दिल से-
तो सांसे भी,
पल भर,
अपनी धड़कानों को,
रोक कर,
सुनती हैं बातें,
मेरे और तेरे दिल की-
सर्द सुबह,
नई सी लगी,
मगर चेहरे पे नक़ाब,
पुरानी सी लगी,
घनी कोहरे की चादर,
पहले से कुछ मैली सी लगी,
शायद वक्त के साथ,
घूमते घूमते,
घिस गई है,
जीवन की रस्सी,
कमजोर होकर,
कमजोर कड़ी की तरह,
बस टूटने के कगार पर है,
कल की सुबह
जब मैंने,
जिन्दगी को,
संघर्ष का दूसरा रूप,
मान लिया,
तब देखा कि,
हर मुश्किल,
आसान हो गई-
वह मेरा दोस्त है,
वह बहुत बोलता है,
उग्र बातें करता है,
व्यवस्था के प्रति,
नाराजगी जाहिर करता है,
मैं उसे अक्सर बड़बोला कह देता हूं-
मुझे उससे डर नहीं लगता,
लेकिन जब वह,
शांत हो जाता है,
चुप्पी साध लेता है,
तब मुझे उससे,
डर लगने लगता है,
कि कहीं यह,
तूफान से पहले की शांति तो नहीं-