मेरा दोस्त...
वह मेरा दोस्त है,
वह बहुत बोलता है,
उग्र बातें करता है,
व्यवस्था के प्रति,
नाराजगी जाहिर करता है,
मैं उसे अक्सर बड़बोला कह देता हूं-
मुझे उससे डर नहीं लगता,
लेकिन जब वह,
शांत हो जाता है,
चुप्पी साध लेता है,
तब मुझे उससे,
डर लगने लगता है,
कि कहीं यह,
तूफान से पहले की शांति तो नहीं-
No comments:
Post a Comment