मेरा यह बलोग उन लोगों को समर्पित है जो किसी प्रभावशाली, दौलतमन्द की लाठी से हांकी गई भैंस की
चपेट में आ कर घायल हो गए,ज़ख़्मी हो गए।
Thursday, August 9, 2012
क्या चाहिए
कुपोषित बच्चों, कुपोषित महिलाओं को चाहिए पोषण, वृद्धों को चाहिए आश्रय, अनाथ को चाहिए सहारे की छत्त और गरीब को चाहिए, रोटी, कपड़ा और मकान. आम आदमी को चाहिए, डायन मंहगाई से निज़ात, लेकिन हुकमरान, उन्हें दे रहे हैं मोबाईल फोन, बात करने के लिए, मंहगाई से, सहारे की छत्त से, और बीमारी की लत से..
No comments:
Post a Comment