Saturday, August 6, 2011

जो पल तेरे साथ जीआ


जो पल तेरे साथ जीआ,
"वो" पल आज भी,
मेरे साथ जी रहा है-


तनहाई के अश्क पी रहा है,
मेरे दिल का समन्दर,
तेरे साथ जीए पलों की,
प्यास बुझाने की ख़ातिर-


क्योंकि मुझे,
तेरे साथ बिताए पलों की,
सभी मुरादें पूरी करनी हैं,
क्योंकि मुझे,
एहसास है कि,
जो पल तेरे साथ जीआ,
वो पल ही मेरी,
खूबसूरत जिन्दगी है-
********************

No comments:

Post a Comment