--------------
एक नग्न मूर्ती
मंच पर चिल्ला रही है
पांडाल में बैठी
जनता से
फ़रमा रही है
अश्लीलता , नग्नता
के खिलाफ
पाठ पढा रही है।
॑॑॑॑॑॑॑॑॑॑
समाजवाद
----------
टूटी टांग का कुत्ता
एवरेस्ट की ओर
झांक रहा है-
भंडार भरे हैं
फिर भी
आम आदमी
धूल फांक रहा है।
॑॑॑॑॑॑
सरकारी बजट
----------
एक ऎसा मीठा फल
जिसे जनता के हित के लिए
पकाया गया
और उसे
सरकारी कर्मचरी
अधिकारी और
जनप्रतिनिधि
नोच नोच कर
खाते हैं।
##########
bhayi saab nmste thari kavita koyi koni saari kavitavn khun ra katara hain sadhuwad
ReplyDelete